पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। पशुपालन विभाग की ओर से आयोजित की जा रही जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल निवाई एवं सेमीफाइनल मैच टोंक टीम ने जीता। प्रतियोगिता में ब्लॉक निवाई ने 9 विकेट लिए, फाइनल मैच में लोकेश मीना ने 25 गेंदों पर सर्वाधिक 78 रन बनाए। इसके साथ ही, विजेता टीम को 11 हजार राषि, ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 5100 रुपये की राशि एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता समापन के मुख्य अतिथि पशु चिकित्सा मोबाइल यूनिट के प्रभारी अधिकारी डॉ. शिवराज शर्मा ने विभाग के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी को हार से निराश नहीं होना चाहिए बल्कि विजेता खिलाड़ियों से प्रेरणा लेते हुए एक नई ऊर्जा के साथ तैयारी करनी चाहिए, जिससे उन्हें आगामी प्रयासों में सफलता मिल सके।