www.daylife.page
जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज ने शहर को निरन्तर स्वच्छ व सुन्दर बनाये रखने हेतु पहल की है। आयुक्त अभिषेक सुराणा ने बताया कि निगम द्वारा स्वच्छता के लिए किए जा रहे प्रयासों में जयपुर के निवासियों की भागीदारी की अहम भूनिका है। इस हेतु जयपुर के स्वयंसेवी संस्थाओं, नागरिकों, उद्यमी, कार्यकर्ताओं, प्रभावकारी संस्थाओं आदि को निगम से जोड़ा जाना आवश्यक है। अत: इस गूगल फ़ॉर्म के जरिये भागीदारी के तरफ कदम बढ़ाए जाने हेतु एक पहल की जा रही है।