श्री गुजराती समाज जयपुर, द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

सुनील जैन 

www.daylife.page 

जयपुर। श्री गुजराती समाज,जयपुर के मानद् मंत्री कान्तीभाई पटेल ने क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया। खेल मंत्री जितेन्द्रभाई राणा एवं सहसंयोजक किशोर भाई ठाकोर ने उपस्थिति टीम का उत्साहवर्धन किया एवं बताया कि श्री गुजराती समाज,जयपुर द्वारा प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करता है, इस बार 13 टीमें इस टूनामेंट में भाग ले रही है। आज प्रिंस गोयल क्लब एवं सूर्य उदय क्लब का मैच हो रहा है। टूनामेंट में विजेता, उपविजेता, मैंन ऑफ द मैंच को सम्माानित किया जायेगा।