भाजपा प्रत्याशी उपेन यादव ने किया मनोहरपुर क्षेत्र का निरीक्षण

समस्याओं से आमजन को मिलेगी निजात

जाफर खान लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे भाजपा प्रत्याशी उपेन यादव ने कस्बे के विभिन्न समस्याओं को लेकर निरीक्षण किया।जिसमें मनोहरपुर थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार यादव उपतहसीलदार बजरंग लाल मीणा पटवारी राजेंद्र गुर्जर अधिशासी अधिकारी प्रवीण व्यास अकाउंटेंट शिवम टेलर मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान  मुख्य बस स्टैंड व मुख्य बाजार गांधी चौक  तक जगह चिन्हित की गई जहा आमजन की सुविधाओ को लेकर सुलभ शौचालय लगवाने व पानी की प्याऊ, पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। जिससे आसपास के क्षेत्र व व्यापारियों को समस्याओं से निजात मिल सकेगी।

गौरतलब है की काफी लंबे समय से आमजन वआसपास के गांव ढाणियों से खरीदारी करने के लिए आने वाली महिलाओं व पुरुषों को शौच के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था और आए दिन लोग दुकानों के सामने अपने वाहन आडे तिरछे  खड़े कर  खरीदारी करने में व्यस्त हो जाते है।जिससे देखते ही देखते लंबा जाम लग जाता था। जिससे पार्किंग व्यवस्था के लिए व्यापारियों के वाहन सहकारी समिति, माहवता चौक,बाजार मंदिर के पास खाली जगह पर  अपने वाहन लगाने की बात कही।

वहीं भाजपा नेता उपेंन यादव ने थाना प्रभारी राजेन्द्र यादव को कहा की पार्किंग व्यवस्था करवाने के बाद स्टैंड से लेकर मुख्य बाजार तक किसी दुकान के सामने वाहन खड़ा पाया जाए तो उसका चालान किया जाए। व्यापारी व आमजन की सुविधाओ को देखते हुए 3 जगहों बस स्टैण्ड नाले के पास बनी पानी प्याऊ और गांधी चौक बाजार गट्टे पर बनी प्याऊ और बाजार स्थित महालक्ष्मी की दुकान के सामने बनी प्याऊ को मॉडिफाई कर दोबारा बनाकर तैयार किया जाएगा। ओर बस स्टेंड स्तिथ वक्फ बोर्ड की जमीन पर, बाजार स्तिथ क्षतिग्रस्त शौचालय को तुड़वाकर दोबारा सुलभ शौचालय बनवाया जाएगा। जिससे आमजन को इन समस्याओं से निजात मिल पाएगी।

इस दौरान भाजपा नेता उपेंन यादव ने बताया कि काफी लंबे समय से यह समस्या संज्ञान में आ रही थी। जिसको लेकर आज बुधवार को इन समस्याओं को लेकर निरीक्षण किया गया है। वही जिसमें आमजन को पानी की प्याऊ, जाम से निजात के लिए पार्किंग व्यवस्था, मनोहरपुर में महिलाओं व पुरुषों के लिए शौचालय की व्यवस्था की जाएगी।

व्यापारियों ने अतिक्रमण को लेकर भाजपा नेता उपेन यादव को समस्या से अवगत करवाया।जिसपर  भाजपा नेता उपेन यादव ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार शर्मा को गुरुवार को ही व्यापारियों की मीटिंग लेकर अतिक्रमण के संबंधित जो भी समस्या हो उनका निवारण करने की बात कही।

निरीक्षण के दौरान कई ग्रामीणों ने मनोहरपुर सीएससी में खांसी की दवाइयां नहीं मिलने की बात कही जिस पर भाजपा नेता उपेन यादव ने तुरंत प्रभाव से चिकित्सा प्रभारी नरेंद्र भादाला से मामले को लेकर बात की और वही सीएमएचओ को भी दवाइयां अस्पताल में उपलब्ध करवाने की बात कही।

इस दौरान भाजपा से संयोजक राहुल मिश्रा व मनोज सोनी ने केबिनेट मंत्री राठौड़ के द्वारा बनवाए गए चेंजिग कमरे व शौचालय के जंगले जालिया, गेट, शौचालय असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़ दिया गया।जिनकी देखरेख के अभाव में बंजर नजर आने लगे हैं। बताया कि इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।वही चेंजिग कमरे की दीवारों पर अश्लील फोटो व बाते लिखी हुई पाई गई।इस मामले को लेकर भाजपा नेता उपेन यादव ने विद्यालय के प्रधानाचार्य रामचंद्र बुनकर को मौके पर ही बुलाकर मामले से अवगत करवाया जिस पर प्रधानाचार्य रामचंद्र बुनकर ने बताया कि खेल ग्राउंड में आने वाले कुछ लोगो द्वारा डंडे को तोड़ दिया गया और दीवारों को जालियो को तोड़ जाते है ऐसे में कारीगर बुलवाकर कार्य कर ठीक करवा दिया जाएगा। ओर वही बच्चो को भी भिजवा दिया है।

इस पर भाजपा प्रत्याशी उपेन यादव ने विद्यालय प्रधानाचार्य रामचंद्र बनकर को कहा की आप ग्राउंड की जिम्मेदारी नहीं संभाल सकते तो ग्राउंड की जिम्मेदारी नगर पालिका के अधीनस्थ कर दी जाए जिससे नगर पालिका की ओर से एक गार्ड लगा दिया जाए जिससे ग्राउंड की व ग्राउंड में बने चेंजिंग रूम सुलभ शौचालय वगैरा की देखभाल हो सके।

इस दौरान ग्रामीणों ने भाजपा नेता उपेन यादव को अवगत करवाया कि नगर पालिका के द्वारा लगाई गई लाइट 3 दिन से बंद पड़ी हुई है।जिसपर अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार शर्मा ने कहा नगर पालिका का 40 लाख रुपए का बिल बकाया चल रहा है। नगर पालिका ने बिल जमा नहीं करने पर बिजली निगम ने कनेक्शन काटे हैं। वही बताया कि नगर पालिका के द्वारा जल्द ही ऑनलाइन शिकायत साइट चालू की जाएगी जिससे आमजन अपनी शिकायत को सीधा शिकायत नंबर पर दर्ज करवा सकता है।