शाहपुरा में श्याम भक्तो की मनुहार मे जुटे सामाजिक संगठन


जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा कस्बे के नजदीक अमरपुरा मोड के नजदीक सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्था जगदम्बा सेवा समिती सदस्यों द्वारा पिछले 5 दिन से दिन रात बाबा श्याम के भक्तों के लिए सेवाभाव कर रहे हैं। संस्था के संयोजक कमलेश यादव ने बताया कि शहर से गुजर रहे श्याम भक्तों की सेवा भाव कर अच्छा अनुभव होता है। राह चलते राहगीरों की सेवा करने से बडा कोई दूसरा पुण्य का काम नही होता है। भक्तो के लिए चाय नाश्ता,खाना समेत आराम करने के लिए सोने की व्यवस्था दिन रात कर रखी है। इस मौके पर समिती मुकेश यादव, जयनारायण यादव, बाबुलाल यादव, कैलाश यादव, बिक्रम यादव, अर्जुन यादव, नागराज जाट, मनीष यादव, रघुवीर यादव बनवारी यादव, मुरलीधर यादव, पवन शर्मा, छितर यादव, सुभाष यादव, हंसराज, राहुल, मनीष गुर्जर, भवानी यादव, दुलीचंद, रघुवीर गुर्जर समेत अनैक लोग सेवा दे रहे हैं।