नव नियुक्त प्रदेश मंत्री विकार खान का माला पहनाकर स्वागत

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा प्रभारी मोहम्मद विकार खान ने की अल्पसंख्यक स्नेह संवाद पर चर्चा की गयी। टोडा रायसिंह में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राजस्थान प्रदेश मंत्री एवम टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा प्रभारी मोहम्मद विकार खान ने आगामी 03 मार्च को भाजपा प्रदेश कार्यालय, जयपुर में ‘‘अल्पसंख्यक स्नेह संवाद अभियान’’ की एक दिवसीय कार्यशाला के आयोजन की चर्चा की। 

टोडा रायसिंह मोर्चा मंडल अध्यक्ष उस्मान देसवाली एवम अन्य मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा नव नियुक्त प्रदेश मंत्री विकार खान का माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही लोक सभा प्रभारी विकार खान ने सभी मोर्चा कार्यकर्ताओं से "अल्पसंख्यक स्नेह संवाद अभियान’’ के बारे में चर्चा की एवम सभी से नरेंद्र मोदी एप डाउन लॉड करने का आह्वान किया और अल्पसंख्यक कल्याणकारी योजनाओं से आम जन को अवगत कराने पर जोर दिया।