मिल्लत स्कूल टोंक का सालाना इजलास ऑडिटोरियम में सम्पन्न

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। कृषि मंडी ऑडिटोरियम टोंक में मिल्लत स्कूल का सालाना टैलेंट शॉवर कार्यक्रम में आयोजित किया गया। जिसमें मिल्लत स्कूल के स्टूडेंट्स ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से लोगो का दिल जीत लिया।कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चो ने मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की, जिसमे कविता, नज़्म, डायलॉग, एक्शन सॉन्ग तथा देश प्रेम पर आधारित नाटक इत्यादि प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम का उद्देश्य था की आपके बच्चे दीनी माहौल में रहकर भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। जहां बच्चों में दीनी मआलुमात पैदा हो रहा है वहीं अंग्रेज़ी भाषा पर मज़बूत पकड़ पैदा हो रही है,बच्चो में लैब के ज़रिए साइंस की शिक्षा तथा अरबी की अलग से क्लासेस आदि का भरपूर ज्ञान दिया जा रहा है।कार्यक्रम के मिल्लत स्कूल के स्टॉफ की मेहनत दिखाई दी उन्होंने स्टूडेंट्स के आत्मविश्वास से कार्यक्रम को सफल बनाया। मिल्लत स्कूल के निदेशक मौलवी आमिर सिद्दीकी ने अपने संबोधन में साफ कहा कि आने वाला भविष्य छात्राओं के हवाले है हम आज इनको संवराएंगे कल ये आने वाली नस्ल को संवारेंगी।कार्यक्रम में टोंक शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे ।कार्यक्रम का अंत राष्ट्रगान पर किया गया।