शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील। मुंबई में आयकर विभाग में अधिकारी सांभर प्रवासी रमेश सांभरिया के नेतृत्व में जयपुर में आयोजित खटीक समाज के विभिन्न विभागों में पदस्थापित अधिकारियों का समूहिक स्नेह मिलन समारोह मनाया गया। ऑल इंडिया स्तर पर खटीक समाज आफिसर्स ग्रुप का दूसरे स्नेह मिलन सम्मेलन में सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा समाज की उन्नति, प्रगति पर एक दूसरे से विचार साझा किए।
समारोह में, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, उतर प्रदेश, मध्य प्रदेश व अन्य कई स्थानों से समाज के कुछ पदों पर आसीन अधिकारियों के इस सम्मेलन में वेबसाइट का साफ्ट लॉन्च, मोबाइल एप्प, डिजिटल न्यूज़ लेटर का साफ्ट लॉन्च किया गया। डिजिटल डायरेक्टरी जिसे ग्रुप सभी उपस्थित मेम्बर को हार्ड व सॉफ्ट कापी दी गयी। आयोजन रमेश सांभरिया ने बताया कि समाज की वेबसाइट बनने से समाज को ग्लोबल लेवल पर जोड़कर समाज के सभी लोगों को शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, व्यवसाय देने के लिए का लक्ष्य रखा गया है। चीफ इन्फॉर्मेशन कमीशन ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली के हीरालाल सांभरिया समारोह के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि रेलवे मेंबर दिल्ली के रूपनारायण बुनकर थे।
समारोह में किसी भी सदस्य को मंच नही दिया गया। मंच पर केवल बाबा साहेब अम्बेडकर की फोटो और संत शिरोमणि दुर्लभ नाथ की फोटो को माला के साथ रखा गया। महा सम्मेलन मे तन मन धन से योगदान देने वालों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया गया। इससे पहले मौजूद अनेक का सम्मान भी किया गया।