सोहेला गौण मंडी सरसों से हुई गुलजार, अच्छे होने से भाव किसान खुश

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू/टोंक। सोहेला गौण मंडी नई सरसों की आवक से गुलजार हो गई हैं और चहल पहल नजर आने लगी है। 15 दिन से आढ़तियों की दुकानों के आगे सरसों की ढेरिया लग रही हैं जिससे सैकड़ों कुंतल सरसों रोज आ रही है।

पिछले साल सरसों की रिकार्ड तोड़ तेजी के कारण इस बार किसानों ने हजारों बीघा जमीन में सरसों की बुवाई की हुई हैं।जिससे फिलहाल अगेती सरसों की कटाई का काम जारी है।

शुरुआत में ही सरसों के अच्छे भाव से किसान खुश नजर आ रहे है।नई सरसों में 15 से 25 प्रतिशत तक की नमी होने के बाद भी इस बार सीजन की शुरुआत में ही किसानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं। इससे किसान खुश नजर आ रहे हैं।आढ़तीया रामराय बढ़ाना, कानाराम  चौधरी, गोविंद चौधरी, मनिंदर बेरवा, पप्पू योगी , रामदास बेरवा,ने बताया कि मंडियों में इन दिनों 5220 से लेकर  5350 रुपए कुंतल शुरुआत में ही दाम किसान को मिल रहे हैं। आढ़तीयो  ने बताया कि अभी और तेजी के आसार हैं।जिससे किसान मालामाल होंगे।