सफाईकर्मी और कंपाउंडर की पोस्ट भी खाली
www.daylife.page
सांभरझील। सांभर के राजकीय युनानी औषधालय में महिला चिकित्सा अधिकारी के फरवरी से 86 दिन के अवकाश पर जाने व कंपाउंडर का स्थानांतरण भी अन्यत्र जगह होने के मामले को लेकर राष्ट्रदूत में खबर प्रकाशन के बाद विभाग के अतिरिक्त निदेशक महमूद हसन के मौखिक निर्देश पर राजकीय युनानी औषधालय मरवा (दूदू) में पदस्थापित चिकित्साधिकारी को यहां की व्यवस्था देखने के लिए औपचारिकता जरूर पूरी कर दी है लेकिन इसका कोई खास फयदा नहीं हो रहा है, क्योंकि मरवा के चिकित्साधिकारी जब यहां पर बैठेंगे तो वहां आने वाले मरिजों को कौन देखेगा इस बारे में विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।
विभाग के एडिशनल डायरेक्टर महमूद हसन बताते हैं कि महिला चिकित्साधिकारी कि उनकी छुट्टी नियमनुसार मंजूर हुई है और मापदंडों के अनुसार छुट्टी निरस्त नहीं कर सकते हैं। यानी कुल मिलाकर महिला चिकित्साअधिकारी की छुट्टी से वापस आने तक अस्पताल की व्यवस्था ठप रहेगी क्योंकि यहां पर अब कंपाउंडर भी नहीं है। रोचक बात यह भी है कि विभाग ने जिस चिकित्सक को यहां पर लगाया है उसे रिटर्न में कोई आदेश नहीं दिया गया है बल्कि मौखिक आदेश से ही व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी सौंप रखी है जो नियमानुसार उचित नहीं है। बता दें कि इस औषधालय को आयुष हेल्थ एंड वेलफेयर सेंटर में चयन किया हुआ है और इसी आधार पर या तमाम सुविधाएं पूरी होना जरूरी है लेकिन विभाग के बड़े अफसर पूरी तरह से नकारात्मक बने हुए हैं।