विधायक मनीष यादव ने पत्र लिख कराया था समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत

6 माह से लंबित दुग्ध उत्पादक संबल योजना का अनुदान पुनः हुआ शुरू

जाफर लोहानी

www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। प्रदेश के पशुपालकों की दहनीय स्थिति के सुधार हेतु गहलोत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से संबल प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत प्रदेश के लगभग 5 लाख पशुपालकों का विगत 6 माह से अनुदान बकाया चलने से पशुपालकों को चिंता सता रही थी, विगत दिनों क्षैत्र के पशुपालकों ने विधायक मनीष यादव को योजना के अनुदान को पुनः शुरू करवाने हेतु समस्या से अवगत कराया था तो इस संबंध में विधायक मनीष यादव ने  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री, वित्त मंत्री महोदया व डेयरी फ़ेडरेशन चेयरमैन को 11 फरवरी को पत्र लिखकर अवगत करवाया गया था। 

उक्त योजना के तहत पिछले 6 माह के लंबित भुगतान में 2 माह की अनुदान राशि का भुगतान कर दिया गया है, जिससे पशुपालकों को आर्थिक संबल मिलेगा। इसके बाद पशुपालकों में खुशी की लहर दौड़ उठी। पशुपालकों ने विधायक मनीष यादव का आभार जताते हुए कहा कि किसान कौम का नेता जनता से जुडे हुए मुद्दों को जमीनीं स्तर की हकीकत जानकार विधानसभा तक पहुचाता है यहीं काम मनीष यादव ने किया जिससे प्रदेश के पशुपालकों को सरकार ने अनुदान डाल आर्थिक संबल प्रदान किया है।