अखंड भारत निर्माण के लिए शिक्षकों को तिब्बत मुक्ति का आह्वान

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। बीटीएसएस के वृहद कार्यक्रम आह्वानम 2024 द्वारा शिक्षकों को गुरु बनाने की शुरुआत की गई। अखंड भारत निर्माण भारत को विश्व गुरु के रूप में पुनः स्थापित करने के लिए कल गुरुवार को "नरेटिव एस्टेब्लिशमेंट डिसकोर्स"अर्थात आख्यान स्थापना पाथेय के माध्यम से माध्यमिक से लेकर उच्च शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े शिक्षकों का महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित मुख्य वक्ता द्वारा जोरदार आवाहन किया गया। दीक्षित जी ने पुरानी गलतियों को ना दोहराते हुए नए पाथेय अर्थात नॉरेटिव स्थापन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि तिब्बत को मुक्त करने का बीज यदि हम आज होते हैं,तो वृक्ष बनने में भी काफी समय लगेगा । हमें वर्षों का नहीं सदियों का सोचना है ।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री बी बी सिंह निदेशक अस्तित्व अकैडमी जयपुर द्वारा सभी उपस्थित शिक्षकों वह अतिथि गणों छात्र-छात्राओं का पुरजोर आवाहन करते वक्त को दुष्ट चीन के आतंक से मुक्त करने हेतु भारत की प्राचीन महिमा का गुणगान किया गया ।

प्रत्येक तथ्य को सही रूप में पढ़ने में परिभाषित करने का पाथेय दिया गया, भारत जननी वही है समस्त आविष्कारों की ऐसा सत्य स्थापित किया गया।

 कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि प्रोफेसर संजय बियानी डायरेक्टर बियानी ग्रुप आफ कॉलेज ने अपने उदबोधन में स्वयं पर कार्य करने की प्रेरणा दी उन्होंने स्वयं में एटीट्यूड और ग्रिटीट्यूड का उत्सर्जन करने पर जोर दिया।

कार्यक्रम में गजेंद्र कुमार धामाणी (सचिव खंडेलवाल वैश्य महाविद्यालय प्रबंधन समिति) (राजस्थान)  करनल पूरन सिंह जी राठौड़ (सेवानिवृत्ति) कमलेश शर्मा (प्रज्ञा प्रवाह जयपुर) एवं  अजय कुमार गुप्ता (प्रधानमंत्री हितकारिणी सभा) आदि में अमूल्य योगदान दिया कार्यक्रम समन्वय प्रोफेसर नंदा शेखावत प्राचार्य  खंडेलवाल वैश्य पीजी कॉलेज एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष बीटीएसएस महिला द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ माल्यार्पण वह पौधे प्रदान कर अनुपम स्वागत किया गया। 

श्रीमती जलपा, जॉइंट कमिश्नर बीटीएसएस एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बीटीएसएस महिला द्वारा अपने उद्बोधन में तिब्बत को भारत का प्राचीन अंग मानते हुए तन मन धन से तिब्बत से भारत में विलय का आवाहन किया गया कार्यक्रम में डॉक्टर डेजी शर्मा श्रीमती ज्योति शर्मा, डॉक्टर बेला मलिक श्रीमती जलपा झा, श्रीमती अनु गुप्ता सीमा झालानी, रेखा राज वंदन आदि बीटीएसएस के क्षेत्रीय एवं प्रांतीय महिला पदाधिकारी ने अपनी गरिमा में उपस्थिति दी कार्यक्रम का सफल संचालन प्रोफेसर नंदा शेखावत के नेतृत्व में श्रीमती अनु गुप्ता द्वारा किया गया कार्यक्रम के मध्य में छात्राओं द्वारा सराहनीय नृत्य भी प्रस्तुत किया कार्यक्रम का समापन सारस्वत अतिथि मानवेंद्र सिंह मानव राष्ट्रीय महामंत्री युवा प्रभारी राजस्थान बीटीसीएस द्वारा सभी उपस्थित जनों से तिब्बत मुक्ति का संकल्प करवा कर एवं सभी में अनंत जोशी ऊर्जा बढ़ाते हुए रामधारी सिंह दिनकर की कविता "रश्मिरथी" के वाचन द्वारा किया गया।

कार्यक्रम अध्यक्ष करनल नंदकिशोर ढाका सेवानिवृत्ति ने कहा कि भारत तिब्बत समन्वय के क्षेत्र में शिक्षकों को ऐसी पीढ़ी तैयार करनी होगी जिसमें प्रत्येक बच्चे की जुबान वह मन में भारत को अखंड महाबली वह गुरु रूप में स्थापित करने की प्रबल आकांक्षा हो। (PR)