पेट्रोल भरवाकर पेमेंट नहीं देकर भागे आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस थाना मनोहरपुर की त्वरित कार्यवाही

जाफर लोहानी  

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। जिला पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण  शांतनु कुमार सिंह द्वारा अवैध अभियान 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत प्राप्त निर्देशो की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय हरिप्रसाद सोमानी एवं वृताधिकारी वृत शाहपुरा उमेश निठारवाल के सुपर विजन में, राजेन्द्र कुमार पु.नि. थानाधिकारी, मनोहरपुर के नेतृत्व में पुलिस थाना मनोहरपुर के द्वारा गाडी मे पेट्रोल भरवाकर रूपये नही देकर भाग जाने वाले दो आरोपीयो को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया की दिनांक 10 मार्च 2024 को परिवादी रामसिंह पुत्र छाजुराम उम्र 32 साल जाति जाट निवासी हनुतपुरा थाना मनोहरपुर जिला जयपुर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय को पेश की सरपंच फिलिंग स्टेशन नवलपुरा पर सैल्समैंन का काम करता है जो की दिनांक 09-10/03/2024 की रात्री / सुबह करीब 05. 00 AM पर एक गाडी सफेद रंग स्वीफ्ट  पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भरवाने के लिये रूकी जिसमे सेल्समैन द्वारा उक्त गाडी मे 3500 रूपये का पेट्रोल डाल दिया। फिर गाडी के चालक से पेट्रोल के पैसे मांगे तो चालक ने सेल्समैन के साथ छीना झपटी व धमकी देकर बिना पेट्रोल के पैसे दिये गाडी लेकर भग गये।जिसपर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना मनोहरपुर द्वारा गाडी की तलाश हेतु अलग अलग जगह पर टीम बनाकर सीसीटीवी फुटेज चैक कर गाडी व आरोपियों की तलाश की गई। तलाश के दौरान घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट गाडी में बैठे दो व्यक्तियों व स्विफ्ट को त्वरित कायवाही करते हुये गिरफतार किया गया तथा गाडी को जप्त किया गया है।

टीम के सदस्यः राजेन्द्र कुमार पु.नि थानाधिकारी, राजेन्द्र हैड कानि, आशीष कुमार कानि, फूलचन्द कानि, मनोज कुमार कानि आदि।