वर्क संस्था का फ्री उमराह टिकिट जोधपुर की सलीना खातून को

नबी रहमत क्विज़ के अंतर्गत मिला इनाम

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक/जोधपुर। वर्ल्ड आर्गनाइजेशन ऑफ रिलिजंस एंड नॉलेज (WORK) की नबी रहमत क्विज़ के अंतर्गत आज यहां छोटी ईदगाह कैम्पस में आयोजित उम्माह खुशियों का मेला में हुए सेमिनार में इनाम बांटे गए। जिसमें वर्क की और से फ्री उमराह टिकिट सलीना खातून को मिला। सलीना खातून को उमराह टिकिट वर्क संस्था राजस्थान हेड लाइक हसन, ट्रैवल माय थेरिपी के हैदर खान, सैयद असगर अली, हिदायत रसूल, जियाउर्रहमान आदि के हाथों से प्रदान किए गया, जिसको पाकर सलीना खातून की खुशियों का ठिकाना ना रहा। 

वर्क राजस्थान हेड लाइक हसन के नेतृत्व में वर्क टीम जोधपुर पहुंची तथा सर्वप्रथम जोधपुर के बुद्धिजीवियों से मुलाकात कर उनका सम्मान किया गया।मेले में  सैयद असगर अली ने सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि हमको नबी साहब के आचरण को पूर्णतया अपनाना होगा। उम्माह खुशियों का मेला में सेमिनार की अध्यक्षता करते डब्लू एच ओ के डॉक्टर वसीम ने छात्रों को छोटे कोर्स पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के सरपरस्त मुहम्मद अतीक ने अपने आसपास के सरकारी स्कूल की छोटी छोटी खामियों को दूर करने में सहायक की भूमिका अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। 

जहां कार्यक्रम में वर्क जयपुर हेड हिदायत रसूल द्वारा लाइव क्विज खिलाई गई तथा कंसोलिशन प्राइज मनी जीशान मुहम्मद को तथा लाइव क्विज़ में महिलाओं को भी इनाम वितरित किए गए,कार्यक्रम के आयोजक अब्दुल रशीद अंसारी ने वर्क टीम का स्वागत किया तथा वर्क टीम को मेमरंडम भेंट किए। वर्क संस्था नबी ऐ रहमत जनाब रसूल अल्लाह सल्ललाहू अलैहि वसल्लम के पैगाम को अवामुन्नास में आम करने का कार्य कर रही है।

इस सिलसिले में मानवता, करुणा, दया व रहमत के कार्य किए जाते हैं जिसका मक़सद दीनी फराइज़ को अदा करना है। वर्क संस्था ने माहे रबीउल अव्वल के हवाले से कंपेशन मंथ मुहिम चलाई थी जिसमें पूरे भारत से आम लोगों ने नबी रहमत क्विज़ में हिस्सा लिया था। जिसमें वर्क संस्था की तरफ से फर्स्ट प्राइस 5 फ्री उमराह रखे गए थे, खुशकिस्मती से एक इनाम उमरेह का जोधपुर में सबीला खातून का निकला था। जिसको उमराह टिकिट यहां उम्माह खुशियों का मेला सेमिनार में दिया गया। इस क्विज़ में पूरे भारत से विजेताओं को कुल सौ इनाम दिए गए। जिसमे 5 फ्री उमरह, 5 लैपटॉप, 5 सेमसंग मोबाइल इत्यादि प्रदान किए गए।