समाज सेवा जीवन को सार्थक व अर्थपूर्ण बनाती है : डॉ. डीआर माल्या

www.daylife.page 

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के वाणिज्य महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन तथा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। 

समारोह में मुख्य अतिथि समर्पण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने कहा कि समाज सेवा ही जीवन को सार्थक व अर्थपूर्ण बनाती है । समाज व राष्ट्र की ज़िम्मेदारी निभाने का प्रशिक्षण राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में मिलता है।

डॉ. माल्या ने स्वयंसेवकों को समर्पण संस्था द्वारा की जा रही सामाजिक गतिविधियों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जो भी प्रकृति से मिला है उसे समाज के लिए समर्पित करने का प्रयास करना चाहिए।

सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 27 फरवरी से 04 मार्च 2024 के दौरान किया गया। शिविर के प्रत्येक दिवस पर विविध गतिविधियों यथा साहित्यिक, योग व ध्यान, संस्थानिक भ्रमण, मनोरंजक खेल, स्वच्छता व जागरूकता अभियान आदि का आयोजन किया गया। समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि हरिशंकर शर्मा, एसीपी ट्रैफिक पुलिस द्वारा सोशल पुलिसिंग के बारे में अवगत कराया गया तथा वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. भवानी शंकर शर्मा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में स्वंयसेवकों को निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्य पालन की प्रेरणा दी। इसके उपरांत विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम की सात दिवसीय गतिविधियों का प्रतिवेदन डॉ. डी.पी. यादव ने प्रस्तुत किया। डॉ. डी.सी. गहलोत ने मंच संचालन किया तथा अंत में डॉ. पिंकी कुमारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान सभी उप प्राचार्य, शिक्षकगण, कार्यक्रम अधिकारी डाँ. शंकर लाल झनझनोदिया आदि मौजूद रहे।