हेरिटेज निगम की अस्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई

अतिक्रमण दस्ते ने 5 ट्रक सामान एवं 83,000 केरिंग चार्ज किया वसूल


www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त अभिषेक सुराणा के निर्देश पर एवं उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में अतिक्रमण दस्ते ने सोमवार  को मय पुलिस जाप्ता के अस्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए  सूरजपोलगेट, मंडी खटीकन, पुरानी चुंगी दिल्ली रोड, सड़वा मोड़ से नाई की थड़ी तक आदि स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण सड़को, फुटपाथों एवं सार्वजनिक स्थलों से हटाया एवं मौके पर व्यापारियों से  5 ट्रक सामान एवं 83,000 केरिंग चार्ज  वसूल किया।