अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारियों की बैठक आयोजित

जाफर खान लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे की नगरपालिका परिसर में अतिक्रमण हटाने को लेकर गुरुवार को व्यापारियों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें सभी व्यापारियों को दुकानों के सामने हो रहे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए।

जानकारी के अनुसार ईओ प्रवीण कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें अतिक्रमण पर चर्चा करते हुए ईओ ने व्यपारियों से तीन दिवस में स्वयं द्वारा अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि  मुख्य बस स्टैंड से गाँधी चौक तक के मुख्य रास्ते मे प्रथम फेज में 150 मीटर तक व्यापारियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण हटाया जाएगा।  इस दौरान निर्णय लिया गया कि कोई भी व्यापारी दुकानों के बाहर पकी सीढियाँ, चबूतरे, बोर्ड, तख्ता सहित अस्थाई अतिक्रमण नही हटाएगा उसके खिलाफ कार्यवाहक की जाएगी।इस दौरान सभी व्यापारियों द्वारा अपने-अपने प्रतिष्ठानों में कचरापात्र नही रखेंगे तो नगरपालिका जुर्माना वसूल कर करेगी। 

इस दौरान कस्बे में संचालकित थड़ी-ठेलों को भी व्यवस्थित करने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए वेडिंग व नॉन वेंडिंग जॉन बनाये जाएंगे। वही जिन दुकानदारों ने पक्के अतिक्रमण कर रखे है उनका सर्वे करवाकर नियमानुसार नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जावेगी। इस मौके पर महेंद्र गुर्जर, ओम प्रकाश यादव, अर्जुन लाल, कृष्ण अवतार, नवीन अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, बूंद खां, अजय कुमार, अनवर हुसैन, मोहसिन खान, अनिल मित्तल, बजरंग लाल गुप्ता, अशोक कुमार, संम्पूर्णन्द शर्मा, सलीम खान, किशन, हनीफ आदि उपस्थित थे।