रावत ने निर्धन विद्यार्थी की शिक्षा में सहयोग की ज़िम्मेदारी ली

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

जयपुर।रावत एज्युकेशनल ग्रूप के निदेशक नरेन्द्र सिंह रावत बने समर्पण संस्था के एज्युकेशनल ब्रांड एम्बेसेडर नरेन्द्र सिंह ने आज उनके कार्यालय में मुलाक़ात के दौरान संस्था के नियमानुसार एक निर्धन जरूरतमंद विद्यार्थी की शिक्षा में सहयोग की ज़िम्मेदारी लेते हुए एज्युकेशनल ब्रांड एम्बेसेडर का फ़ॉर्म भरकर दिया। गत वर्षों की तरह शैक्षिक सत्र 2024-25 में भी नरेन्द्र ने समर्पण आदर्श विद्यार्थी जयेश कुमार को निःशुल्क अपने स्कूल में अध्ययन करवाने का प्रण लिया है। 

इसके साथ ही संस्था कार्यों की सराहना करते हुए संस्था में योगदान की प्रक्रिया के तहत हर वर्ष की तरह निर्मला ऑडिटोरियम शिक्षा दान महोत्सव के लिए निःशुल्क उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है । नरेन्द्र सिंह  संस्था के निर्माणाधीन समर्पण आश्रय केयर भवन के लिए योगदान करने का भी आश्वासन दिया है। दातार आपको तन मन धन की अपार ख़ुशियाँ दे। समर्पण संस्था द्वारा शैक्षिक सत्र 2024-25 में जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा सहायता के लिए एज्युकेशनल ब्रांड एम्बेसेडर/एज्युकेशनल एम्बेसेडर/शैक्षिक सहयोगी नियुक्त किये जा रहे है। जिसकी अन्तिम तिथि 10 अप्रैल 2024 है।

यदि आप भी किसी निर्धन बच्चे की शिक्षा में सहयोग कर देश व समाज के लिए कुछ कर गुज़रने की  इच्छाशक्ति के साथ एज्युकेशनल ब्रांड एम्बेसेडर / एज्यूकेशनल एम्बेसेडर/संस्था द्वारा आगामी 7 जुलाई 2024 को 10वाँ शैक्षिक सहयोग व एज्युकेशनल एम्बेसेडर अधिवेशन शिक्षा दान महोत्सव के रूप में आयोजित किया जायेगा।