हैरिटेज निगम में जलमहल पर आयोजित हुआ सफाई श्रमदान

विधायक, महापौर, पार्षदगण व आयुक्त सहित निगम के अधिकारीगण रहे मौजूद

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज में शुक्रवार को हवामहल जोन क्षेत्र में जलमहल की पाल पर सफाई श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सफाई श्रमदान के कार्यक्रम के दौरान हवामहल विधायक बालमुकुन्दआचार्य, हैरिटेज निगम महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर, पार्षदगण, आयुक्त अभिषेक सुराणा व निगम के अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहें जिन्होनें जलमहल की पाल पर साफ-सफाई कर आमजन/नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया व अपील कि की वे कचरा जलमहल में और आस-पास पर्यटन स्थनों पर न डाले।

इस दौरान जलमहल की पाल पर पर्यटन करने आये लोगों ने भी इस सफाई श्रमदान कार्यक्रम में शामिल होकर झाडू लगाकर साफ-सफाई की व स्वच्छता के प्रति सजग रहने का आश्वासन दिया।

विधायक बालमुकुन्दआचार्य ने आयुक्त अभिषेक सुराणा को जलमहल के पास अन्नपूर्णा रसोई  के दायीं तरफ पार्किंग व्यवस्था सुधारने व अतिक्रमण हटवाने के लिये निर्देशित किया। सफाई श्रमदान कार्यक्रम के दौरान बालमुकुन्दआचार्य, श्रीमति मुनेश गुर्जर एवं अभिषेक सुराणा ने जलमहल की पाल पर स्थित अन्नपूर्णा रसोई का भी निरीक्षण किया। श्रमदान मे पार्षद मोजम अख्तर हुसैन, भूपेंद्र मीणा, अनिता जैन, एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि  शांति लाल, सुरेश गुर्जर, कैलाश जांगिड़, हर्षवर्धन, ज्योति वाधवानी, उपायुक्त संजु पारीक, सीएचओ डा सोनिया, संयुक्त निदेशक जन सम्पर्क मोतीलाल वर्मा, डीपीओ अमित शर्मा व स्वयं सेवी संस्था सीफार की महिला सदस्य उपस्थित थे।