हैरिटेज निगम ने कचरा संग्रहण वाहनों पर लगाई गई स्वच्छता रिंगटोन

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज में स्वच्छ सर्वेक्षण जागो जयपुर जगमग जयपुर के तहत हैरिटेज निगम महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर एवं आयुक्त अभिषेक सुराणा ने कुल 350 कचरा संग्रहण वाहनों पर स्वच्छता रिंगटोन लगाकर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  

आयुक्त अभिषेक सुराणा ने बताया कि हेरिटेज निगम ने स्वच्छता की श्रेणी को ध्यान में रखते है हुए सभी कचरा संग्रहण वाहनों पर स्वच्छता रिंगटोन का अनावरण किया  है यह स्वच्छता गीत जयपुर शहर के लिए बनाया गया है जो सभी कचरा संग्रहण वाहनों पर चलेगा। महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने सभी जयपुर शहरवासियों से विनम्र अपील करते हुये कहा कि जयपुर को स्वच्छ व सुन्दर बनाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी हैं। सभी नागरिक गीले व सूखे कचरे के निस्तारण के लिये कचरा अलग-अलग चयनित पात्रों में डालें। कचरा सड़कों पर व अन्यत्र स्थानों पर डालकर गंदगी ना फैलायें।