www.daylife.page
टोंक। महाशिव विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय शकूरपुरा उर्फ कचोलिया जिला टोंक प्रांगण में 88वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा टोंक से ब्रह्माकुमारी अपर्णा, शोभा दीदी, पांचू व प्रहलाद अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। ब्रह्माकुमारी अपर्णा ने शिव ध्वजारोहण कर शिव संदेश रैली का शुभारंभ किया और पूरे कचोलिया गांव में शिव संदेश रैली निकाल कर परमात्मा शिव का सभी ग्रामवासियों को संदेश दिया।
अपर्णा ने कार्यक्रम के दौरान सबको बताया कि ईश्वर एक है और हम सब उस ईश्वर के बच्चे हैं, जो इस धरा पर पिछले 88 वर्षों से आकर विश्व परिवर्तन का कार्य कर रहा है और इस विश्व परिवर्तन के कार्य में हम सभी को आगे आकर के अपने जीवन में फिर से सुख शांति की स्थापना करने के निमीत सहयोगी बनना है। इस मौके पर उन्होने कहा कि जब छोड़ेंगे पांच विकार तभी हमारे जीवन से पांच विकारों का भ्रष्टाचार मिटेगा, हमारे जीवन में फिर से सच्ची सुख शांति स्थापित होगी।