पृथ्वीराज ने सांभर बसाया, जां पर रही मां शाकंभरी की माया
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील। सांभर बार एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार को अभिभाषक संघ कार्यालय में रंगारंग फागोत्सव धूमधाम से मनाया। सुप्रसिद्ध गायक कलाकार श्याम पारीक ने होली की लावनियों में प्रमुख रूप से शामिल अनेक रचनाएं प्रस्तुत कर जबरदस्त समा बांध दिया। उन्होंने बाबा श्याम के दरबार मची रे होली.., नैना ने क्या कर ले श्याम स.., हाथ जोड़ में करूं विनती है मेरी जगदंबे माई...गांजो पीले रे सदा शिव भोला रचना सुनाई अनेक अधिवक्ता अपने आप को नृत्य करने से नहीं रोक सके। मुंशी देवेंद्र कुमार सोनी ने चिर परिचित अदाज में टांडा का सरदार नवल बंजारा ठाणे देश देश का हाल सुनावा, पृथ्वीराज चौहन ने सांभर बसाया जां पर मां शाकंभरी की माया.. पर उन्हें जमकर दाद मिली। फागोत्सव कार्यक्रम में मुंशी जितेंद्र पारीक ने तबला पर संगत कर गायक कलाकारों का पूरा साथ दिया। अपर जिला व सेशन जज नीरज भामू, ग्राम न्यायाधिकारी पूजा मीना सांभर बार एसोसिएशन व मुंशी मंडल के सभी सदस्यों की मौजूद की रही।