वरिष्ठ पत्रकार, समाज विज्ञानी, जाने माने पर्यावरणविद एवं राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र रावत ने पंजाब सरकार के उस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया है जिसके तहत राज्य के विधायकों को अब एक बार की ही पेंशन मिलेगी, भले वह राज्य में कितनी ही बार विधान सभा का चुनाव जीतकर विधायक क्यों न बने हों।
गौरतलब है कि राज्य की भगवंत मान सरकार के इस अभूतपूर्व निर्णय से एक से अधिक बार विधान सभा का चुनाव जीतने वाले विधायकों को गहरा आघात लगा है जो विधान सभा में एक से अधिक बार जनता के प्रतिनिधि के रूप में चुनकर जाने पर बरसों से लाखों रुपये की पेंशन का लाभ उठा रहे थे। इससे जहां करोडो़ं के राजस्व की बचत होगी, वहीं इस राशि से जनहित की बहुतेरी योजनाएं पूरी होंगी जो धन के अभाव में रुकी रह जाती थीं।
पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान, पंजाब सरकार और आम आदमी पार्टी इसके लिए बधाई की पात्र है जिसने देश में इस दिशा में कीर्तिमान स्थापित किया है। अच्छा तो यह हो कि इस मामले में देश की मोदी सरकार व देश के दूसरे राज्यों की सरकारें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पंजाब सरकार का अनुसरण कर एक नई मिसाल पैदा कर जनता की वास्तविक हमदर्द सरकार होने का उदाहरण पेश करें।