अतिक्रमण दस्ते ने दो दिन में व्यापारियों से 10 ट्रक सामान किया जब्त
www.daylife.page
जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त अभिषेक सुराणा के निर्देश पर एवं उपायुक्त सर्तकता पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में अतिक्रमण दस्ते ने मय पुलिस जाप्ता के अस्थाई अतिक्रमण के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
आयुक्त अभिषेक सुराणा ने बताया अतिक्रमण दस्ते ने बुधवार को हाईकोर्ट, वानिकी पथ, स्टेच्यू सर्किल, एम.आई.रोड़, संजय बाजार, किशनपोल बाजार, गणगौरी बाजार, जौहरी बाजार से अस्थाई अतिक्रमण हटाया व मौके पर व्यापारियों से 4 ट्रक सामान जब्त कर जनता मार्केट गोदाम में जमा करवाया।
वहीं मंगलवार को कार्रवाई के दौरान रामगढ़ मोड़, रेल्वे स्टेशन, सिंधी कैंप, जोरावर सिंह गेट से बड़ी चैपड़, अजमेर पुलिया से अमरापुरा तक अस्थाई अतिक्रमण हटाया व व्यापारियों से 46000 कैरिंग चार्ज एवं 6 ट्रक सामान जब्त किया।
सुराणा ने यह भी बताया कि कोई भी नागरिक सड़कों पर अनावश्यक अतिक्रमण कर आमजन की सुविधा को बाधित ना करें अन्यथा भविष्य में और भी कड़ी कार्रवाई के लिये निगम तत्पर रहेगा।