लड़कियां भी लड़कों से कम नहीं है : सुभाष यादव
जाफर खान लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कर्तव्य निस्ट, परिश्रमी, ईमानदार, दयालु, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को सदैव लाभ पहुंचाने वाले, उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने वाले, कर्मचारियो की मदद करने वाले जयपुर जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड विराटनगर के कनिष्ठ अभियंता सुभाष यादव ने अपनी पुत्री वैदेही के जन्मोत्सव पर शानदार पार्टी देकर जनता को यह पैगाम दिया है कि लडका व लड़की में कोई भी अंतर नही है। 

जनता की तन मन धन से सेवा करने वाले डाक्टर महेश यादव इनके भाई है इस परिवार का व्यवहार देखने लायक है ये घमंड नहीं करते हैं आपसी प्रेम स्नेह व भाईचारे को प्रगाढ़ करते है। 

ग्रामवासियों में इसकी चर्चा हो रही थी कि लडकी के जन्म पर सभी प्रकार की मिठाइयां व सभी प्रकार की सब्जियां और नाश्ता आदि मेहमानो को खिलाया गया! घर को आकर्षक  व मन मोहक विद्युत सजावट करके सजाया गया डीजे पर नाच गा कर खुशी का इज़हार  किया गया तथा मेहमानों की अत्यधिक मान मनुहार की गई। 

इनकी पार्टी में आसपास क्षेत्र के सरपंच, उपसरपंच, वार्ड पंच, चेयरमैन, उपचेयरमैन, पार्षद, विद्युत विभाग के अधिकारी, डॉक्टर, थाना अधिकारी पुलीस आदि ने शिरकत की।     

श्रीमती श्रावणी देवी, उदावाला ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती बनारसी देवी यादव, रामनारायण यादव, जगदीश यादव, डॉक्टर महेश यादव,नरसी यादव, राम कुंवर यादव, रमेश यादव, भागीरथ यादव, हरीश यादव आदि लोग मेहमानो की मान मनुहार कर रहे थे। 

ग्रामीण चर्चा कर रहे थे कि पुराने जमाने में  जब किसी के लड़की हो जाती थी तो वह उदास हो जाते थे और किसी भी प्रकार की खुशी नही मनाते थे। एक दूसरे को इसकी जानकारी भी नही देते थे मौका मिलते ही लड़की को फेंक देते थे या अनाथालय में छोड़ देते हैं आज जमाना बदल गया है लडका व लड़की में भेदभाव नही करते है।