देवयानी तीर्थ स्थल पर एकादशी पर पीने का पानी भी नसीब नहीं

देवयानी तीर्थ स्थल पर पेयजल टंकी 15 दिनों से खाली

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। सांभर देवयानी तीर्थ स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं हेतु पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बनाई गई टंकी विगत 15 दिनों से खाली पड़ी है। रविवार को दूर दराज से आने वाली सैकड़ो महिला श्रद्धालुओं को पीने का पानी भी नसीब नहीं हो सका। बता दें कि तीर्थस्थल पर एकादशी पर महिलाएं यहां आकर स्नान और पूजा अर्चना कर एकादशी मनाती है। ग्रामीण महिलाएं बताती है कि वे  यहां हमेशा हर त्योंहार पर तीर्थ स्थल पर आती हैं लेकिन इस बार तो पीने का पानी भी इधर-उधर से अथवा मंदिर पुजारियों से लेकर प्यास बुझनी पड़ी। देवयानी प्रदेश के प्रमुख तीर्थस्थलों में शुमार है लेकिन व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए कुछ भी नहीं है। 

यहां के पुजारियों ने भी इस बारे में कई दफा जिम्मेदार विभाग को भी बताया लेकिन कोई सुधार नहीं होने से भावनाएं आहत है। तीर्थ स्थल के घाटों पर नियमित साफ सफाई नहीं हो रही है। राजस्व विभाग के पूर्व लिपिक शैलेश माथुर व समाजसेवी तरुण कुमार उपाध्याय ने पर्यटन मंत्री दिया कमारी को पत्र भेज कर आग्रह किया है कि तीर्थस्थल पर देवस्थान व पर्यटन विभाग की शाखा खोली जाए ताकि सही प्रकार से मॉनिटरिंग हो सके।