सांभर में महिला सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। महिला शक्ति के विकास एवं कल्याण के लिए नगरपालिका सांभर सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत महिला सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच करवायी गयी तथा महिला सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया। यूपी जिला अस्पताल की डॉक्टर रेणु मित्तल ने अनेक महिला सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य का चेकअप किया। 

नगर पालिका के अपने-अपने वार्डों में उत्कृष्ठ महिला सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र वितरण किये गये। इस मौके पर कचरा पर्थीकरण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गीला कचरा हरा  डस्टबिन में और सूखा कचरा नीला डस्टबिन में डाले। अपने घर पर दो डस्टबीन रखे। अपने घर व वार्ड को स्वच्छ बनाने हेतु जागरूकता का संदेश दिया गया। उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष बालकिशन जांगिड़, कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी गोपाल सिंह पंवार, लिपिक दलपत सिंह राठौर, आशीष जेठिया, भवानी शंकर कार्यवाहक सफाई निरीक्षक, राजकुमार  कुमावत एमआईएस. इन्जिनियर स्वच्छ भारत मिशन, सहित महिला सफाई कर्मचारी एवं एसएचजी महिलाए उपस्थित रही।