सांभर के आयुष हैल्थ एंड वेलफेयर सेंटर पर लटका ताला
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील। राजकीय युनानी औषधालय में विभाग के अधिकारियों की मेहरबानी के चलते यहां पर पदस्थापित एक मात्र महिला चिकित्सक की 86 दिन का सीसीएल अवकाश स्वीकृत कर औषधालय को राम भरोसे छोड़ दिया है, दूसरी और औषधालय में कार्यरत कंपाउंडर भगवान सहाय महर्षि का उनकी स्वेच्छा के आधार पर श्रीमाधोपुर स्थानांतरण कर दिए जाने के बाद अब आयुष हैल्थ एंड वेलफेयर सेंटर पर ताला लटका हुआ है। विभाग के डायरेक्टर के मौखिक आदेश पर कंपाउंडर को बाकायदा राजकीय युनानी औषधालय मरवा (दूदू) के चिकित्सक हनीस खान ने यहां आकर उन्हें नियमानुसार रिलीव कर दिया लेकिन डायरेक्टर ने इस औषधालय के नियमित संचालन के लिए किसी अन्यत्र कंपाउंडर व चिकित्सक को नियुक्त करने के कोई आदेश जारी नहीं करने से यह औषधालय बंद पड़ा है।
खास बात यह भी है कि जिन अधिकारियों ने चिकित्सक की इतनी लंबी अवधि का अवकाश स्वीकृत किया है उसकी शायद जानकारी विभाग के उच्च अधिकारियों को भी नहीं दी गई है और न ही उसकी छुट्टियां निरस्त की जा रही है। जब इस बात की जानकारी अतिरिक्त निदेशक महमूद हसन व सहायक निदेशक हनुमान सहाय को दी गई तो वह भी असमंजस में पड़ गए की क्या व्यवस्था की जाए, उनका यह भी कहना था कि ट्रांसफर की प्रक्रिया सरकार के अधीन है इसलिए वे कुछ नहीं कर सकते लेकिन नजदीकी किसी स्टेशन से सप्ताह में तीन दिन किसी चिकित्सक को डेपुटेशन पर लगाने के आदेश शीघ्र जारी करेंगे, फिलहाल इस औषधालय पर निर्भर मरीज अपने इलाज व स्वास्थ्य चेकअप के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर है।