हाजी सूफी अब्दुल मजीद बिस्मिल कादरी का उर्स 6 मार्च को
जाफर खान लोहानी

www.daylife.page 

सीकर। सीकर मोहल्ला नारवन स्थित सूफी बिस्मिल चौक दरगाह खलील शाह के पास 6 मार्च को हजरत ख्वाजा हाजी सूफी अब्दुल मजीद बिस्मिल कादरी का सालाना 23 वा उर्स मुबारक अकीकत के साथ मनाया जाएगा।  बिस्मिल के सज्जादा नशीन सूफी मोइनुद्दीन जिलानी ने उर्स नामे का विमोचन किया इससे पहले महफिले कव्वाली हुई और फिर उसके बाद दुआ हुई उसके बाद सूफी मोइनुद्दीन जिलानी ने कार्यकर्ताओं व मुरीदो को जिम्मेदारी सौंपी। 

जिलानी ने बताया उर्स में राजस्थान यूपी दिल्ली गुजरात महाराष्ट्र एमपी पंजाब बिहार आदि राज्यो से बड़ी संख्या में मुरीदेन व जायरीन शिरकत करेंगे। जिलानी ने बताया 6 मार्च को सुबह कुरान खानी शाम को कव्वाली के साथ चादर शरीफ उसके बाद लंगर और रात को महफिले मिलाद सलातो सलाम व महफिले कव्वाली होगी। उर्स में गुलाबपुरा भीलवाड़ा के मशहूर कव्वाल शकील रफीक चिश्ती अजमेरी और मोहम्मद इकबाल गुलाम हुसैन कादरी व मोहम्मद हनीफ कादरी सीकर अपना सूफियाना कलाम पेश करेंगे। विमोचन कार्यक्रम में मोहम्मद इकबाल कादरी इस्लामुद्दीन जिलानी मोहम्मद इसाक जिलानी साजिद खान अब्दुल रहमान मोहसिन अली जब्बार जी रहीस खान आयशा खान सहित काफी अकीदतमंद उपस्थित थे।