अवैध अंग्रेजी शराब के 580 कॉर्टूनों के साथ दो गिरफ्तार

मुलजिमों के कब्जे से करीब 70 लाख रू. की अवैध अंग्रेजी शराब जप्त

जाफर ख़ान लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसेफ आयुक्तालय, जयपुर के द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें एक राज्य से दुसरे राज्य मे अवैध रूप से शराब परिवहन व विकय को रोकने एवं धडपकड की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। 

इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम कैलाशचंद्र विश्नोई, अमित कुमार, पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम के निर्देशन में व नीरज पाठक, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम के व सुरेन्द्र सिंह राणावत सहायक पुलिस आयुक्त चौमू के निकट सुपरविजन में दौलतपुरा थानाधिकारी मनीष कुमार शर्मा पु.नि. के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा एनएच 48 एक्सप्रेस वे पर मुखबिर खास से प्राप्त सूचना मिलने पर दिल्ली की ओर से आ रहे ट्रक कन्टेनर को चैक किया गया तो ट्रक ड्राईवर व इसके पास बैठे खलासी ने चिप्स के कॉर्टून भरे होना बताया। मगर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो ट्रक ड्राईवर ने चिप्स के कॉर्टूनों के साथ ट्रक कन्टेनर में अवैध अग्रेजी शराब होना बताया। जिस पर ट्रक को चैक कर ट्रक में से अवैध अग्रेजी शराब के 580 कार्टून में करीब 70 लाख रू. कीमत की अवैध शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त की।

गठित टीम द्वारा किये गये प्रयास

गठित टीम द्वारा  एनएच 48 एक्सप्रेस वे पर नाकाबन्दी के दौरान दिल्ली की ओर से आ रहे ट्रक कन्टेनर को बैक किया गया तो ट्रक कन्टेनर चालक गुरवीर सिंह पुत्र बलवेन्द्र सिंह निवासी बस्ती मौहम्मदशाह वाली पुलिस थाना ममघोट जिला फिरोजपुर पंजाब व खलासी जसवीर सिंह पुत्र स्व. जोगेन्द्र सिंह निवासी गाँव किली, सोढी वाला पुल नहर के पास, पुलिस थाना लखाकेबराम जिला फिरोजपुर, पंजाब ने ट्रक कन्टेनर में पहले चिप्स के कॉर्टून होना बताया, जिनको सख्ती से पूछा गया तो ट्रक में चिप्स के कॉर्टूनों के साथ अवैध अग्रेजी शराब भरी होना तथा पंजाब से गुजरात-बॉम्बे लेकर जाना बताया। ट्रक कन्टेनर चालक से बंद बॉडी ट्रक को खुलवाकर चैक किया गया तो ट्रक कन्टेनर में पंजाब निर्मित अवैध अग्रेजी शराब के 580 कार्टून अलग-अलग ब्रॉन्ड के मिले, जिनके अन्दर करीब 70 लाख रू0 कीमत अवैध शराब पायी गयी। वाहन चालक के पास अग्रेजी शराब का परिवहन करने / कब्जे में रखने का लाईसेन्स नहीं होने पर उक्त अवैध अग्रेजी शराब व ट्रक कन्टेनर को जप्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया एवं प्रकरण सं0 50/2024 धारा 19/54, 54 ए राज० आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर इसके सहयोगियों / शराब माफियों के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।

तरीका वारदात

मुलजिम द्वारा चिप्स के कॉर्टूनों के पीछे अवैध शराब के कॉर्टून छिपाकर चकमा देकर अवैध शराब का परिवहन कर रहा था, लेकिन इस बार चकमा देने में कामयाब नहीं हो सका।

गिरफ्तार मुल्जिमान

गुरवीर सिंह पुत्र बलवेन्द्र सिंह जाति जट सिख उम्र 29 साल निवासी बस्ती मौहम्मदशाह वाली पुलिस थाना ममघोट जिला फिरोजपुर पंजाब, जसवीर सिंह पुत्र स्व जोगेन्द्र सिंह जाति जट सिख उम्र 36 साल निवासी गाँव किली, सोढी वाला पुल नहर के पास पुलिस थाना लखाकेबराम जिला फिरोजपुर, पंजाब

गठित टीम

मनीष कुमार शर्मा थानाधिकारी दौलतपुरा, जयपुर पश्चिम, राजकुमार उनि, पुलिस थाना दौलतपुरा, जयपुर पश्चिम, रोहिताश सउनि, पुलिस थाना दौलतपुरा, जयपुर पश्चिम, किशन लाल हैड कानि 2024, पुलिस थाना दौलतपुरा, जयपुर पश्चिम, मनोज कुमार कानि. 10366, पुलिस थाना दौलतपुरा, जयपुर पश्चिम, विनय कुमार कानि0 8996, पुलिस थाना दौलतपुरा, जयपुर पश्चिम, महेश कानि 10349, पुलिस थाना दौलतपुरा, जयपुर पश्चिम, नरेश कुमार कानि 5553 शामिल थे।