सांभर राष्ट्रीय लोक अदालत में 281 प्रकरणों का निस्तारण

2 करोड़ 69 लाख का अवार्ड पारित किया 

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर (जिला एवं सत्र न्यायाधीश) अजित कुमार हिंगर के निर्देशानुसार इस साल की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को न्यायालय परिसर, सांभर में अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश, क्र.स.2, नीरज भामू की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें दोनों बैंचों का गठन किया गया। इसमें लगभग 21 वितिय संस्थाओं के 1311 प्री लिटिगेशन प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई करते हुए 55 प्रार्थना पत्रों पर सुलहवार्ता कर वादी व प्रतिवादी के बीच सुलह करवाई। जिसमें वितिय संस्था बैंक, विधुत विभाग व अन्य वितिय संस्थाओं के काफी पुराने प्रकरण थे जिसमें प्रत्यर्थी की ओर से काफी समय से एन.पी.ए. (नाॅन प्रफोर्मिंग एसेट्स) चल रहे प्रार्थी के खाते को राशि जमा करवाकर प्री लिटिगेशन प्रार्थना पत्र निस्तारित करवाया। तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 281 प्रकरणों का आपसी राजीनामा के जरिए निस्तारण करवाया गया। 

राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर वाहन दुर्घटना अधिकरण के 31 प्रकरणों में राजीनामा से फैसला दिया गया। इस मौके पर मोटर वाहन दुर्घटना अधिकरण के मामलों में अदालत की ओर से 1,47,81,000/- रुपये का अवार्ड पारित किया गया। इसके अलावा 55 प्री लिटिगेशन के मामलों में 1,21,25,706/- तथा दोनों मिलाकर 2,69,06,706/- अक्षरे दो करोड़ उनहत्तर लाख छ हजार सात सौ रुपए का निस्तारण करवाया गया। 

इस अवसर पर बार एसोसिएशन  अध्यक्ष सुरेश शर्मा, उपाध्यक्ष दिव्यराज वीर गुर्जर, सचिव रतन लाल चौधरी, कोषाध्यक्ष मोहनलाल वर्मा, सह सचिव सुरेश चन्द्र बरड़, बैंकों एवं वितिय संस्थाओं से श्रीराम फाईनेन्स लिमिटेड जोबनेर से अभिषेक तिवारी, बैंक आफ बडोदा शाखा जोबनेर से रवि प्रकाश नागा, काचरोदा ब्रांच से धर्म सिंह मीणा, बघाल ब्रांच से अंकूर सिंह। राजस्थान मरुघरा ग्रामीण बैंक शाखा नरायणा से कमलेश वर्मा, ब्रांच सांभर लेक से ओमप्रकाश खटीक, हिंगोनिया ब्रांच से सुधीर, बाघावास ब्रांच से आशिष जैन, रेनवाल ब्रांच से सागर जैन, जोबनेर ब्रांच से सत्य सिंह। 

स्टेट बैंक आंफ इंडिया शाखा सांभर लेक से जगदीश प्रसाद जाट, रामोवतार मीणा, फुलेरा ब्रांच से सुरेश,कैलाश यादव, रेनवाल ब्रांच से बजरंग लाल मीणा, मदन लाल परिहार, जोबनेर ब्रांच से निशांत शर्मा व बाबू लाल गुर्जर, भैसावा ब्रांच से बी.एस. शेखावत, सी.एम. क्रेडिट चीफ मैनेजर विवेक गुप्ता व जयपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड जोबनेर से एईन बी.के.राजोरिया वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मीनारायण कल्वानिया, हेमराज कुमावत, युगराज माथुर, यासीन मोहम्मद, हर्ष माथुर, प्रकाश माचीवाल आदि उपस्थित रहे।