वूमेंस क्रीम इंटरनेशनल फेस्टिवल 2024 का दमदार आयोजन

शालिनी यादव की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

प्रयागराज। प्रोग्रेसिव लिटरेरी एंड कल्चरल सोसायटी एवं वूमेन स्क्रीन ने संयुक्त रूप से "वूमेंस क्रीम इंटरनेशनल फेस्टिवल 2024" का सफल आयोजन प्रयागराज के होटल रवीशा कॉन्टिनेंटल में किया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ शमेनाज़ ( PLCS संस्थापक एवम् अध्यक्ष) ने की। उन्होंने कार्यक्रम का परिचय देते हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया और मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुमिता परमार (इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ) को और बाकी अतिथियों प्रोफेसर जाया कपूर (इलाहाबाद विश्वविद्यालय) प्रोफेसर संतोष भदौरिया (इलाहबाद विश्वविद्यालय) को डॉ नीरजा सचदेव (रिटायर्ड एसोसिएट प्रोफेसर, एस एस खन्ना) की कविता संग्रह "कल्पनाओं का मंथन" के विमोचन के लिए आमंत्रित किया और कवित्री नीरजा सचदेव ने अपनी कविता संग्रह से कुछ कविताएं पढ़ी। 

इसके बाद प्रोफेसर सुमिता परमार ने अपने वक्तव्य में कहा, "की एक अध्यापक को खुशी तब होती है जब उसके विद्यार्थी आगे बढ़ते हैं जिंदगी में। उन्होंने आदिम स्त्री कविता संग्रह थेरी गाथा का उल्लेख करते हुए डॉक्टर नीरजा को अपनी शुभकामनाएं दी। साथ ही स्त्री की रचनात्मकता में आने वाली समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट किया। प्रो जया कपूर ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए रचनात्मक प्रक्रिया के विस्तार पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रोफेसर संतोष भदौरिया ने कविता संग्रह के बारे में बोलते हुए कुछ कविताओं पर अपने विचार व्यक्त किए।

कुछ कवियों ने अपनी कविता का पाठ किया जिसमें प्रमुख रहे डॉ विजय कुमार रॉय (इलाहबाद विश्वविद्यालय) डॉ अलका प्रकाश (डॉ राजेंद्र प्रसाद रज्जु भैय्या विश्वविद्यालय), डॉ कल्पना मिश्रा एवम् ताहिरा परवीन (एस एस खन्ना गर्ल डिग्री कॉलेज), तबस्सुम (अध्यापक (मिर्ज़ापुर) धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर नीरजा सचदेव ने किया और कार्यक्रम का संचालन डॉ शमेनाज़ ने किया। इस कार्यक्रम में शहर की वीभिन्न हस्तिया उपस्थित थी, डॉ रंजना त्रिपाठी (प्राचार्य राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय), रंगकर्मी प्रवीण शेखर, डॉ इंदु गोयल, डॉ अल्पना अग्रवाल, अमिता मेहरोत्रा।