www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। प्रागपुरा के मदरसा तालिमुल कुरआन में पढ़ने वाला 14 साल का मौ.आकिल पुत्र इरफान गाँव चादनकी जिला नूह हरियाणा ने कुरान को कंठस्थ याद करके कम उम्र में (कुरान हाफिज) बनने का गौरव हासिल किया हैं उसने माता पिता उस्ताद, मदरसा, ग्राम का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर मुफती तौफीक कासमी साहब मुफती युसुफ साहब कारी फारूक मिफताही साहब कारी मुबारक साहब मौलाना हाशिम कारी ज़करिया कारी शरफुददीन हाफिज तशरीफ हाफिज आबिद हाफिज अल्ताफ कारी रिजवान मौलवी नाजिर आदि ने कुरान हाफिज बनने वाले व उनके उस्तादो को मुबारक बाद देते हुए खुदा के हुकम व मोहम्मद (स. अ. व. स.) के बताए हुए रास्ते पर चलने की बात कही।
इस कार्यक्रम में मोहम्मद फरीद उर्फ पप्पू, मुस्तफा, अय्यूब, मो रफीक, समीर, रिज़वान, इक़बाल, इरफान, सम्मद, अब्दूल अज़ीज़ लोहानी, मोहसिन ख़ान, महबूब मनियार, मोहम्मद रफीक मनियार,बुंदू लोहार आदि उपस्थित थे।