प्रधानमंत्री का वर्चुअल संवाद कार्यक्रम 13 मार्च को टोंक में

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार, 13 मार्च को शाम 4 बजे वर्चुअल माध्यम से देश के 509 जिलों के लगभग 1 लाख लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं की ऋण राशि का प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) और लाभार्थियों से संवाद, वंचित समूहों को ऋण की मंजूरी, सीवर और सेप्टिक टैंक श्रमिकों को नमस्ते आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड और पीपीई किट का वितरण करेंगे। जिला मुख्यालय के बमोर गेट स्थित कृषि ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री मोदी के संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा।

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा नेे कृषि ऑडिटोरियम में संवाद कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेश चैधरी को संबंधित विभागों के अधिकारियों की विभागवार जिम्मेदारियां तय करने के निर्देश दिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, टोंक के उप निदेशक धर्मराज प्रतिहार एवं अनुजा निगम के सांख्यिकी अधिकारी सुनील मीणा से कार्यक्रम की रूपरेखा, लाभार्थियों, बैठक व्यवस्था, जनप्रतिनिधिगण को आमंत्रण, पार्किंग व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर इंटरनेट कनेक्टिविटी, वेब कास्टिंग, मेडिकल टीम की तैनाती, पेयजल, निर्बाध विद्युत आपूर्ति समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में एएसपी सरिता सिंह, उपखंड अधिकारी पीपलू कपिल शर्मा, नगर परिषद आयुक्त ममता नागर, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महबूब खान मंसूरी, संयुक्त निदेशक डीओआईटी संदीप कुलश्रेष्ठ जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रमेश चंद जैन एवं विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता पीके करनाल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।