राजकीय विद्यालय लक्ष्मण डूंगरी का वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मण डूंगरी जयपुर में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह हर्षोल्लाहस के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि स्वामी बालमुकुंद आचार्य विधायक हवामहल, अध्यक्ष स्वामी राजारमशरण गणेश मंदिर बदनपुरा जयपुर, विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनीता जैन पार्षद वार्ड 21 व विमल कुमार अग्रवाल पार्षद वार्ड नंबर 22 एवं अन्य गणमान्यजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम के प्रारंभ में आगंतुक विशिष्ट अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन किया गया। 

विद्यालय प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि, अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि एवं आगंतुकों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर के सम्मान किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत "आयो रे आयो रे शुभ दिन आयो रे' से अतिथियों का स्वागत के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में विद्यार्थियों द्वारा ओ माय मेरी क्या फिकर तुझे, रंगीलो म्हारौ ढोलना, सारे जहां से प्यारी मेरी भारत की बेटी, हम है इण्डिया वाले गीत पर एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। 

उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम  के किये प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कक्षा 1 से 12 के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी सम्मान के लिए दानिश कक्षा 11 विज्ञान संकाय, सोफिया कक्षा 12, साहिल कक्षा 11 कला संकाय एवं अब्बास रजा खेलो में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये सम्मान दिया गया। विद्यालय के भामाशाह एवं उत्कृष्ट योगदान के लिए स्टॉफ के श्रीमति लता शर्मा, बहार अख्तर, लक्ष्मीकान्त वर्मा, मंजु यादव, कल्पना शर्मा, अनिता मीना, अर्जुनलाल, मीना को भी सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में सुनील जैन मीडिया प्रभारी ने रामेश्वर प्रसाद शर्मा, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त द्वारा तैयार की गई सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा तैयारी टिप्स पुस्तिका का बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को वितरण किया। कार्यक्रम का संयोजन शंकर लाल बुटोलिया द्वारा किया गया। मंच संचालन कुलजीत सिंह द्वारा किया गया।