पर्यटन नगरी सांभर को स्वच्छ बनाने के लिए ब्रांड एंबेसडर निभाएंगे भूमिका

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page

सांभरझील। सांभर पर्यटन नगरी को स्वच्छ और सुंदर बनाए जाने के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के मानकों के अनुरूप आमजन को इसके लिए जागृत करने,  सांभर स्वच्छ मिशन के तहत सहयोग प्रदान करने व आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पालिका प्रशासन की ओर से ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए गए हैं। अधिशाषी अधिकारी कंचन राठौर व अध्यक्ष बालकिशन जांगिड़ ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप इस कार्य को गति दिए जाने के लिए खास तैयारी भी की जा रही है। 

अध्यक्ष जांगिड़ ने बताया कि हम चाहते हैं कि सभी फुटकर दुकानदार, व्यापारी, खड़ी ठेले वाले अपने निर्धारित स्थान पर डस्टबिन रखकर समस्त कचरा उसी में डालें। सड़क पर कचरा नहीं फैले और नालियों  में कचरा प्रवाहित ना हो इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। सफाई कर्मचारियों को भी इसके लिए खास तौर पर तैयार किया जाएगा। अधिशाषी अधिकारी कंचन राठौर ने बताया कि पालिका प्रशासन की जिम्मेदारी इस कार्य के प्रति तो है ही साथ ही नगर के आमजन का भी उत्तरदायित्व है कि वे भी इस कार्य में अपना सकारात्मक योगदान करें। 

जनप्रतिनिधियों, पार्षदों को भी स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान को सफल बनाए हेतु उनसे भी अनुरोध किया जाएगा तथा जो भी संसाधन की जरूरत होगी उसके लिए भी इंतजाम किए जाएंगे। इस कार्य के लिए समाजसेवी निंरजन लाल सुत्रकार,  नरेशपाल वीर श्रेष्ट स्वयंसेवक व अर्पिता कुमावत श्रेष्ट स्वयंसेविका, रेंजर में राज्य पुरस्कार विजेता ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। ये सभी ब्रांड एंबेसडर आमजन के जागरूक करके जनता में स्वच्छता संबंधी प्रचार-प्रसार करेंगें। साथ ही जनता को सिटीजन फीडबैक, जनसहयोग आदि के बारे में जानकारी देंगे।