सांभरझील। गुढ़ा कस्बें में शुक्रवार को दोपहर में बाबा भैरव नाथ मंदिर के पास एक कार फिल्मी अंदाज में अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क से दूर जाकर खेल मैदान के पास खाई में जा गिरी। कार में सवार दो व्यक्तियों को मामूली चोटे आई। गनीमत यह रही कि सामने कोई अन्य वाहन नहीं था अन्यथा बङा हादसा हो सकता था।
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा कि शुक्रवार कों गुढ़ासाल्ट बताया जा रहा है कि सामने से एक बकरी सड़क के बीच आ गई। बकरी को बचाने के चक्कर में अचानक गाङी गिट्टी में पलटकर सड़क से दूर खाई में जा गिरी। लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार धीमी ही थी लेकिन क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग पर उलट गई। गंभीर हादसे में कार के परखच्चे उङ गए, चारो ओर के शीशे चकनाचूर हो गए तथा कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दोनो युवक टूटे हुए आगे के शीशे से बङी मुशिकल से बाहर निकल सके। एक गंभीर रूप से घायल युवक को सांभर उप जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया। हादसे में युवक का एक कंधा फ्रैक्चर हो गया जिसका उपचार कर देर शाम छुट्टी दे दी गई।