टी रविकांत की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक आयोजित

www.daylife.page 

जयपुर। प्रमुख सचिव एवं नगरीय विकास स्वायत्त शासन विभाग टी रविकांत की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी लिमिटेड में 22वीं बैठक का आयोजन किया गया।

टी रविकांत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे तालकटोरे में नाव इत्यादि संचालित करने हेतु नगर निगम हैरिटेज को स्थानांतरित करते हुये निगम द्वारा शीघ्र टेंडर पूर्ण करवायें जिससे कार्य तीव्र गति से पूरा हो सकें।

इसके अलावा स्मार्ट सिटी के पूर्व के 20 साइकिल स्टैंड को शामिल करते हुये 50 और स्थानों पर डाॅकलेस स्टैंड स्थापित किये जायें ताकि शहर में साइकिल का अधिकाधिक प्रयोग एवं उसकी उपयोगिता बढ़ सकें व साथ ही नये स्थानों का चयन अधिकाधिक उपयोगी स्थानों पर किया जायें। टी रविकांत ने बताया कि अब तक जो कार्य पूरे कर दिये गये है उनको संबंधित विभाग को सौंपे जाने हेतु  समय सीमा निर्धारित कर तदनुसार कार्य करें एवं प्रगतिवृत्त कार्यों को  समय बाद रूप से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।

इसके अतिरिक्त टी रविकांत ने बताया कि वर्तमान में चल रहे डोर टू डोर कचरा संग्रहण के कार्य को 100 प्रतिशत घरों से किये जाने की भी योजना बनाकर साॅलिड वेस्ट कचरे का निस्तारण अधिक से अधिक किया जायें। बैठक में रविकांत द्वारा शहर में एसडब्ल्यूएम कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिये केन्द्र सरकार की सिटीज 2.0 परियोजना के तहत कार्य स्वीकृत हो जाने पर कार्य कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक के दौरान डीएलबी निदेशक सुरेश ओला, प्रकाश चंद शर्मा ईडी रूडसिको, हैरिटेज निगम महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर एवं हैरिटेज निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी के सीईओ अभिषेक सुराणा, हैरिटेज निगम के अतिरिक्त आयुक्त श्री करतार सिंह आदि निगम व स्मार्ट सिटी के अधिकारी, कर्मचारी आदि मौजूद थे।