हैरिटेज निगम के हवामहल जोन में आयोजित हुये शिविर

www.daylife.page 

जयपुर। केन्द्र सरकार की ओर से आयोजित विकसित भारत संकल्प के तहत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुँचाने हेतु हैरिटेज निगम के हवामहल जोन में दो शिविर फायर स्टेशन कुण्डा आमेर व लाल बहादुर शास्त्री कम्यूनिटी सेंटर में आयोजित किये गये।

हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने बताया कि मंगलवार को आयोजित किये गये शिविरों के दौरान पीएमस्वनिधि योजना में 64, हैल्थ चैकअप में 180, आयुष्मान कार्ड योजना में 138, उज्जवला योजना में 45 पंजीकरण हुये। सर्वाधिक पंजीयन हैल्थ चैकअप में हुये जिसमें कुल 180 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाकर इस योजना का लाभ उठाया।