रक्तदान शिविर में साधु संतों ने रक्तदाताओं को आशीर्वाद दिया

www.daylife.page 

सांभरझील। दूदू रोड स्थित मालियों की धर्मशाला में अनेक संतों की मौजूदगी में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 95 जनों ने रक्तदान किया। झुरकी देवी पत्नी स्वर्गीय कंवरलाल बंजारा की स्मृति में आयोजित निशुल्क चिकित्सा जांच व रक्तदान शिविर का शुभारंभ नरैना दादूधाम पीठाधीश्वर ओमप्रकाश दास महाराज, चोमूं के बजरंगदास महाराज, देवयानी के मनमोहन दास, कुशाल भारती महाराज, गोवर्धन नाथ मंदिर के जुगलदास महाराज, कुंड की कोठी के लक्ष्मणदास महाराज के कर कमलों से किया गया। शिविर में 276 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर निशुल्क जरूरतमंदों को दबाईयां भी उपलब्ध करवाई गई।  शिविर में यूरोलॉजी,  स्त्री व प्रसूति रोग, विशेषज्ञ, हदय रोग, हड्डी व जोड़ों के रोग, आंख, कान  व गला रोग जुड़ी अनेक बीमारियों का निदान भी किया गया। सभी रक्त दाताओं को बंजारा परिवार की तरफ से साधु-संतों के कर कमलों से  स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। आयोजक दिनेश बंजारा ने बताया कि इस मौके पर  आकाश बंजारा,  अनिल टेलर, अशोक शर्मा  शंकर सैनी,   संतोष जैन, हितेश शर्मा, पूनमचंद्र चौधरी, जीतू पारीक, राकेश परेवा का शिविर में विशेष सहयोग व योगदान रहा।