अनुशासन व लगन से मेहनत करने वाले होते हैं सफल : वर्मा

राजकीय अंबेडकर छात्रावास में विदाई समारोह का हुआ आयोजन

जाफर खान लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे स्थित डॉ. बीआर अंबेडकर राजकीय छात्रावास में वरिष्ठ भाजपा नेता गणपत वर्मा के मुख्य आतिथ्य, छात्रावास अधीक्षक देवेंद्र चौहान की अध्यक्षता व भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट बीएस बेनीवाल के विशिष्ट आतिथ्य में प्रतिभा सम्मान व विदाई समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर संबोधित करते हुए बीजेपी एससी मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गणपत वर्मा ने कहा कि अनुशासन व लगन से मेहनत करने वाले विद्यार्थी अवश्य सफल होते हैं। 

उन्होंने विद्यार्थी जीवन में नियमित अध्ययन व स्वाध्याय अध्ययन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि राजकीय छात्रावास में गरीब विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार नवाचार लाती रहती है। जिसके तहत मनोहरपुर के इस छात्रावास में भी अध्ययन व रहने के लिए विद्यार्थियों के लिए उत्तम सुविधा है। एएसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट बीएस बेनीवाल ने कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति का विकास संभव है। छात्रावास अधीक्षक देवेंद्र चौहान ने आगंतु अतिथियों का आभार व्यक्त किया। वही 11वीं जूनियर क्लास के विद्यार्थियों ने सीनियर 12वीं क्लास के विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह देकर विदाई दी।