देवनारायण महायज्ञ की कुंडा धाम के संत प्रहलाद दास ने दी पूर्णाहुति
जाफर खान लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा कस्बे के समीप बड़ोदिया ग्राम में वीर तेजाजी स्थान पर कुंडा धाम के संत श्री प्रहलाद दास महाराज के सानिध्य एंव वैदिक पंडित नवीन कुमार उपाध्याय के आचार्यत्व में तीन दिवसीय देवनारायण महायज्ञ में सोमवार को आवाहित देवताओं पूजन करवाकर महायज्ञ में यजमानों से आहूति दिलवायी गयी।महायज्ञ के ब्रह्मा गिरिराज शर्मा गठवाड़ी ने बताया कि महायज्ञ में पुरुषसूक्त, सूक्त,आवाहित देवताओं की आहुति दिलवाई गयी।

इस महायज्ञ की पूर्णाहुति कुंडा धाम के संत प्रहलाद दास महाराज के करकमलों से हुई महायज्ञ में संत प्रहलाद दास महाराज ने यज्ञ के बारे में बताया कि प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवनकाल में दानपुण्य करना चाहिए एंव महायज्ञ आयोजन करने चाहिए।सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना चाहिए।एवं प्रत्येक मनुष्य को गाय की सेवा करनी चाहिए।

सरदार, कालूराम ने बताया कि पूर्णाहुति के पश्चात दोपहर 12 बजे से प्रसिद्ध मासी कलाकार प्रहलाद ने मनमोहक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने देवनारायण जी हिरामल बाबा के कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ हजारों लोगों ने पंगत प्रसादी ग्रहण करी। इस दौरान सरदार, हरि, शंकर, कालूराम,पप्पूराम, रमेश, मुरलीधर, नाथूलाल, सुल्तान सहित अनेक लोग मौजूद रहे।