कचरा डालने पर लगेगी लगाम व कैमरों से होगी निगरानी

सात दिन होगी समझाईश फिर कटेगा चालान

www.daylife.page 

जयपुर। साॅलिड वेस्ट की समस्या से निजात पाने हेतु शहर में स्वच्छता को लेकर एक नई कवायद चलाई गई हैं जिसमें कचरा डिपो पर कचरा डालने वालों से पहले सात दिन समझाईश की जायेगी उसके पश्चात् 7 दिन बाद चालान का प्रावधान रखा जायेगा। साथ ही कचरा डिपो पर कचरा डालने वालों की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जायेगी।

जयपुर स्मार्ट सिटी के सीईओ अभिषेक सुराणा ने उपायुक्त स्वास्थ्य नूर मोहम्मद सहित सीएसआई व एसआई को निर्देश दिये है कि सभी वार्डों व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के माध्यम से व्यापारियों व नागरिकों से एक सप्ताह तक समझाईश की जाये व जागरूक किया जाये।

इन्टीग्रेटेड कमाण्ड सेन्टर का निरीक्षण करने पहुँचे डीएलबी सचिव सुरेश ओला व आयुक्त अभिषेक सुराणा शहर मे बार बार कचरा डालने वालों की स्थिति देखी व इन हालात पर नियंत्रण कर शहर को स्वच्छ बनाने हेतु आयुक्त श्री सुराणा नेे स्वच्छता अधिकारियों को उक्त निर्देश प्रदान किये ।