www.daylife.page
जयपुर। श्री हारित शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय धाभाई का खुर्रा रामगंज में कौन होगा विजेता क्विज वर्गों सांस्कृतिक संस्था की ओर से जरनल नालेज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के विधार्थियों ने भाग लिया सूचना मंत्री सुनील जैन ने हास्य कामेडी के माध्यम से हंस हंस कर बड़े रोचक तरीके से सवाल पूछे और सही जवाब देने पर हाथों-हाथ पुरस्कार देकर सम्मानित किया। शिक्षक फोरम राजस्थान संस्थापक एवं संयोजक श्री रामेश्वर जी शर्मा के नेतृत्व में बच्चों को सैकण्डरी बोर्ड परीक्षा तैयारी टिप्स की पुस्तिका का वितरण किया प्रधानाचार्य मंजू शर्मा ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी के महत्व पूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला अन्त में वर्गों संस्था अध्यक्ष रूपाली राव ने घोषणा की,जो विद्यार्थी 8,10और12 वीं बोर्ड परीक्षा में 80%से अधिक अंक प्राप्त करेगा उसे संस्था द्वारा सम्मानित किया जाएगा इस मौके पर विधालय स्टाफ भी मौजूद रहा।