वैदिक पीजी कॉलेज में दो दिवसीय मल्टीडिसीप्लीनरी कान्फ्रेंस

www.daylife.page 

जयपुर। दो दिवसीय मल्टीडिसीप्लीनरी कान्फ्रेस का उद्घाटन समारोह वरुण पथ स्थित वैदिक पीजी कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निर्वाण विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो अरविन्द अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर एनएमसीएआर कान्फ्रेस का उद्घाटन किया। 

प्रो अग्रवाल ने कॉन्फ्रेस की थीम की तारीफ करते हुए कहा कि तकनीकी मानव जीवन के हर पहलू को प्रभावित करती है। वे अपने सेवा काल में मोतीहारी यूनिवर्सिटी के प्रथम वीसी के पद पर कार्य कर चुके है। 

सत्र गेस्ट ऑफ ऑनर प्रो एनडी माथुर जी ने तकनीकी के नवीन आविष्कारों की चर्चा करते हुए तकनीकी से मानव जीवन का हर पहलू को प्रभावित हो रहा है, विषय पर प्रकाश डाला। उन्होंने इन्टरनेट और रोज नवीन एप्लीकेशन की यूटीलिटी पर बात की। सेमीनार में दो तकनीकी सत्र आयोजित किए गए। जिसमें विज्ञान में नवाचार शोध, तकनीकी विकास और महिला सशक्तिकरण थीम पर शोध पत्र पढ़े गए। 

संस्था सचिव प्रो घनश्याम धर ने कॉन्फ्रेस की सफलता की शुभकामनाए दी और तकनीकी के साथ चलने का आवष्यक बताया। संस्था डायरेक्टर सुश्री मेधा सामवेदी ने दो दिवसीय सेमीनार में होने वाले सत्रों की सम्पूर्ण जानकारी दी। कॉलेज एक्स प्रेसीडेंस वर्धा सामवेदी, सजनी नेचुरल एंड ऑर्गेनिक फार्मस की सीईओ मिस कविता चौधरी, एसोसिएट प्रोफेसर किशनपोल गर्वमेंट कॉलेज, डॉ शालिनी, डॉ आरती चौपड़ा ने रिबन रिमोट का बटन दबाकर कॉन्फ्रेस की ई-प्रोसीडिंग रिलीज की। ई-रिलीज में कॉन्फ्रेस कन्वीनर और प्राचार्या डॉ0संगीता गोकटे, कॉ-कन्वीनर डॉ आरडी शर्मा एवं इन्टीग्रेटेड प्रिंसीपल डॉ हनुमान प्रसाद शर्मा, कान्फ्रेस ऑर्गेनाइजिंग सकेटरी डॉ ज्योति आर्य और डॉ नीलम भी मौजूद रही। समारोह के अंत में महाविद्यलय प्राचार्या डॉ संगीता गोकटे ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।