शिक्षण प्रशिक्षण के साथ खेलकूद भी जरुरी : डाॅ. आजम बेग

www.daylife.page

जयपुर। स्थानीय शिववदासपुरा, जयपुर स्थित संस्था जे.एल.एन. एजुकेशनल ग्रुप द्वारा हर वर्ष की तरह मनाया जाने वाला 7 दिवसीय वार्षिकोत्सव  इंटर काॅलेज स्पोर्ट्स वीक एण्ड कल्चरल फेस्ट कार्यक्रम उमंग 2024  का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम केे अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिताओ का शुभारंभ    जे.एल.एन. एजुकेशन कैम्पस के प्रांगण मे आयोजित किया गया। 

मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीष मधूसूधन शर्मा, विषिष्ट अतिथि विनायक वेटनरी काॅलेज जयपुर प्राचार्य डाॅ राजेन्द्र शर्मा, पी.टी.आई.  रामनिवास चौधरी जे.एल.एन. एजुकेशनल  संस्था की अध्यक्षा डाॅ. फरीदा बेग, जूनियर निदेशक आनाब बैग, व्यवस्थापिका श्रीमति निशा चतुर्वेदी, प्राचार्य एस.बी. सोनी सहित बी.एस.सी. नर्सिग और जी.एन.एम. के प्रषिक्षणार्थी एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता जे.एलएन. एजुकेशनल ग्रुप संस्था निदेषक डाॅ. आजम बेग के द्वारा की गई, अतिथियों द्वारा फीता काटकर एवं टाॅस करवाकर सभी इंडोर व आउटडोर गेम्स की शुरुआत की। कार्यक्रम के शुभारम्भ के लिए सभी गणमान्य लोग जब खेल परिसर मे पहंचे तो युवा खेल प्रेमियों के रुप मे जे.एल.एन. एज्यूकेषन ग्रुप के छात्र-छात्राओ का उत्साह एवं जोष देखते ही बनता था। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था निदेषक डाॅ आजम बेग के उद्बोधन से हुआ जिसमे संस्था के नर्सिग छात्र-छात्राओ को सम्बोधित करते हुए डाॅ. आजम बेग द्वारा बताया गया कि सभी नर्सिग छात्र-छात्राओ को खेल प्रतियोगिताओ में बढ चढकर भागीदारी रखते हुए खेल के मैदान तक आना चाहिए जिससे स्वस्थ शरीर के साथ-साथ स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण भी किया जा सके। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश मधूसूधन शर्मा  ने भी सभी श्रोताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि, मेरा मन जे.एल.एन. एज्यूकेशन कैम्पस को देखकर अत्यन्त ही उत्साही एवं प्रसन्न है, क्योकि खेल के प्रति नर्सिग छात्र-छात्राओ  मे  इतना उत्साह एवं परिसर सौन्दर्य का इतना अच्छा वातावरण मेरे द्वारा कही नही देखा गया है।  

कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित मुख्य अतिथि एवं सभी विशिष्ठ अतिथियो  का जेएलएन एजुकेशनल ग्रुप संस्था निदेशक डाॅ. आज़म बैग, अध्यक्षा डाॅ. फरीदा बैग एवं जूनियर निदेशक अनाब बैग के द्वारा माल्यार्पण, स्मृती चिन्ह और शाॅल पहनाकर सम्मान किया गया साथ ही इस अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षको तथा अतिथियो का संस्था अध्यक्षा डाॅ फरीदा बैग ने आभार व्यक्त किया। जिसमे क्रिकेट, वाॅलीवाल, बेडमिन्टन, कबड्डी, दौड आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिनमे संस्था के विभिन्न कोरस में अध्ययनरत नर्सिग प्रशिक्षणार्थी भाग लेगे। अन्त में 29 फरवरी को फ्रेशर एवं फेयरवेल पार्टी तथा सभी खेलो मे विजेता रहे खिलाडियो के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा।