टोंक की सैंट जोजेफ स्कूल में एनएसएस शिविर का समापन

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोक।सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, टोंक में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के आखिरी दिन स्वयंसेवकों को ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण का कार्यक्रम रखा गया, जिसके तहत टोंक के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल सुनहरी कोठी का भ्रमण करवाया गया। एनएसएस प्रभारी राजू लाल सोनी ने सुनहरी कोठी की के ऐतिहासिक महत्व के बारे में छात्रों को विस्तृत रूप से अवगत करवाया तथा शिविर का समापन कार्यक्रम रखा गया, जिसमें एनएसएस प्रभारी राजू लाल सोनी ने स्वयंसेवकों को एनएसएस के महत्व के विषय में अवगत करवाया। 

एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी राजू लाल सोनी ने सात दिवसीय विशेष शिविर में आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रमों का विश्लेषण किया। इस अवसर पर संस्था प्रधान रतिराम चावड़ा, हिंदी व्याख्याता मिथलेश शर्मा, उर्दू व्याख्याता राना परवीन उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमें मेहुल चावला प्रथम स्थान, ड्राइंग प्रतियोगिता में अलीना प्रथम स्थान प्राप्त किया।