हैरिटेज निगम की अस्थाई अतिक्रमण के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई

उपायुक्त सर्तकता एस के मेहरानियाँ के निर्देशन में हुई कार्रवाई

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर के निर्देश पर व उपायुक्त सर्तकता एस के मेहरानियाँ के निर्देशन में सर्तकता शाखा के अतिक्रमण दस्ते ने बुधवार को मय पुलिस जाप्ता के सोड़ाला सर्किल, हवा सड़क, बाईस गोदाम, राम मंदिर, बगड़िया भवन, चौड़ा रास्ता, बड़ी चौपड़ से अस्थाई अतिक्रमण हटाकर 1 ट्रक सामान जब्त किया व मंगलवार को हवामहल रोड़, परिवहन मार्ग, जौहरी बाजार, बाईस गोदाम, सिविल लाईन्स रोड़, आमेर रोड़ से अतिक्रमण हटाकर व्यापारियों से 2 ट्रक सामान जब्त कर जनता मार्केट गोदाम में जमा करवाया व व्यापारियों को भविष्य में अतिक्रमण नहीं करने के लिये सूचित किया अन्यथा भविष्य में और भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने बताया कि हम सभी को गर्व होना चाहिये कि हम एक ऐसे गुलाबी नगर शहर में रहते है जिसकी चर्चा पूरे विश्व में विख्यात हैं। हम सभी का कत्र्तव्य है कि हम जयपुर को स्वच्छ व सुन्दर बनाकर रखें जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी भी स्वच्छता को लेकर सजग रहे व स्वच्छता के महत्त्व को जान सकें।