यूनानी औषधालय देवली में हिजामा थैरेपी शिविर

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। भारत में यूनानी चिकित्सा के जन्म दाता हकीम अजमल खान की स्मृति में राजकीय यूनानी औषधालय, देवली (टोंक) पर दोपहर 3 बजे तक प्राकृतिक एवं आधुनिक मशीनों द्वारा हिजामा थैरेपी के शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें हिजामा थैरेपी द्वारा नसों व नर्व से सम्बंधित ईलाज किया गया। 

शिविर में कुल मौसमी बीमारियों के 56 मरीज़ आएं एवं हिज़ामा थैरेपी से कुल 25 मरीजों का ईलाज किया गया। इस शिविर में हिजामा से फ्रोजन शोल्डर, रीढ़ की हड्डियों के डिस्क के डैमेज होने जैसे सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस या लंबर स्टेनोसिस, कई जगह नसों के दबने, शरीर में कुछ हिस्से सुन्न व उनमें दर्द होने वाले, साइटिका दर्द से परेशान जैसे रोगियों का ईलाज किया गया है।