टोंक रेल का वर्षों पुराना सपना सचिन पायलट ने कराया साकार

सचिन पायलट द्वारा टोंक की रेल के लिए किये गये प्रयास रंग लाए  

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। टोंक रेल का वर्षों पुराना सपना हुआ साकर कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव, टोंक विधायक सचिन पायलट ने टोंक की रेल के लिए जो प्रयास किये हैं उनकी प्रतियाँ संलग्न की जा रही हैं। टोंक विधायक सचिन पायलट रा भी टोंक की रेल के लिए किए गये प्रयास लाए रंग टोंक को मिली रेल की सौग़ात केन्द्र सरकार के अंतरिम बजट में टोंक सवाई माधोपुर रेल परियोजना को मिला 100 करोड़ एक लाख का बजट रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अकबर खान ने टोंक को रेल की सौग़ात मिलने पर टोंक शहर की अवाम सैकड़ों महिलाओं पुरूषों के साथ ढ़ोल नगाड़ों ज़बरदस्त भव्य आतिशबाजी के साथ घंटाघर पहुँचकर टोंक की जनता का मुँह मिठा करा कर मिठाई बाँटकर किया खुशी का इज़हार।  

रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अकबर खान ने कहा हैं कि टोंक रेल के लिए हमारा 30 वर्षों का किया हुआ संघर्ष हुआ सफल टोंक रेल परियोजना के लिए 30 वर्षों से संघर्षरत है "अकबर खान" हर सरकार में टोंक रेल परियोजना की पूरजोर तरीके से माँग उठाते आ रहें हैं।  अकबर खान आज टोंक जिले का वर्षों पुराना रेल का सपना हुआ है साकर टोंक ज़िले में हैं खुशी का माहौल मौजूद रहें प्रदेश उपाध्यक्ष आसिफ खांन, रामसिंह यादव, रामगोपाल चौधरी, हरीनारायण मीणा,हर्षिता, आकांक्षा, अज़ीज़ उल्लाह, अच्छे उस्ताद, शकिल साबिर, रशीद मोहम्मद, कोटा से मोहम्मद सईद, पार्षद पति फ़िरोज़ नागौरी, अब्दुल सलीम, नासिर उस्ताद, शाहिद भाई, जसवंत, शाहरुख़, उवेस, आदि।